बीजापुर, 10 जनवरी। यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में 35 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तत्वावधान में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए रथ एवं हेलमेट बाइक रैली निकाली गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत हेमंत कुमार नंदनवार , एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम जागेश्वर कौशल, यातायात विभाग के नोडल अधिकारी डीएसपी विनीत साहू, डीएसपी शरद जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी चंद्र देव सिन्हा व सीएएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर हेलमेट बाइक रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक एक माह चलने वाले सडक़ सुरक्षा माह 2025 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,ताकि जनमानस यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो, सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान यह देखा गया है कि जनहानि का बड़ा कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होता है। दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग आदत की तरह करना चाहिए। ताकि अकस्माक में दुर्घटना होने पर जनहानि की आशंका कम से कम हो। वाहन चलाने के दौरान तीन सवारी न बैठना तथा नशे की हालत में ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से कर वाहन की गति नियंत्रित होना चाहिए,जहां भी ट्रैफिक सिग्नल है। वहां सिग्नल के नियम का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। वाहन और वाहन चालकों के लिए आवश्यक दस्तावेज वाहन रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र हमेशा जीवित हो इसका विषय ध्यान रखा जाना चाहिए। किसी भी अकस्माक दुर्घटना पर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बेहतर नागरिक होने का हमें परिचय देना चाहिए।
यातायात नोडल अधिकारी विनीत साहू ने सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जुंबा डांस स्वच्छ शरीर स्वच्छ मन के अंतर्गत भैरमगढ़, भोपालपटनम, आवापल्ली में कार्यक्रम कर जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, महिला टीम की क्रिकेट प्रतियोगिता कराकर खेल प्रेमियों एवं महिलाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, ऑटो चालकों स्कूल बसों, टैक्सी, पिकअप, हल्के वाहन यात्री बसों के दस्तावेज चेकिंग कर वाहन चालकों के नेतृत्व एवं बीपी का प्रशिक्षण किया जाएगा।
साप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ नाटक किया गया।
पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा लाइसेंस सिविल लगाया जाएगा तथा स्कूल कॉलेज में शिक्षकों एवं प्रोफेसर के साथ सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने पर चॉकलेट और गुलाब फूल देकर चेतावनी देते हुए यातायात नियमों के पालन की समझाइए दी जाएगी।
अंत में यातायात प्रभारी केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के सभा समापन के अवसर पर लर्निंग लाइसेंस वितरण के साथ घायल व्यक्तियों को मदद करने वालों को केशरी अवार्ड एवं हीरोज ऑफ बीजापुर से सम्मानित किया जाएगा।