सूरजपुर

डीएवी पब्लिक स्कूल में अव्यवस्था व सामान खरीदने में गड़बड़ी का आरोप
09-Jan-2025 8:27 PM
डीएवी पब्लिक स्कूल में अव्यवस्था व सामान खरीदने में गड़बड़ी का आरोप

  एटक ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  

बिश्रामपुर,9 जनवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुविधाओं में भारी कमी, स्कूल की अव्यवस्था एवं सामग्री खरीदने में हो रही गड़बड़ी के संबंध में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग ने महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र को पत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार करने हेतु कहा है।

पत्र में उल्लेख है कि कि डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में सुविधाओं का व्यापक अभाव है, स्थाई एवं योग्य शिक्षकों की कमी, स्कूल में अव्यवस्था एवं डीएवी प्रबंधन की मनमानी की वजह से विद्यार्थी, अभिभावक काफी परेशान हैं। स्कूल हेतु सामग्री की खरीददारी में पारदर्शिता की कमी है, जिस हेतु सुधार की आवश्यकता है। योग्य स्थाई शिक्षकों भर्ती कराने हेतु उचित कार्रवाई की जाए। डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त क्लास रूम एवं कम से कम 4-5 अतिरिक्त शौचालयों का तत्काल निर्माण आवश्यक है।

डीएवी स्कूल के मुख्य गेट में बने काऊ कैचर में आए दिन छोटे बच्चों का पर फंस जाने की वजह से बच्चे चोटिल हो रहे हैं जिसकी वजह से अभिभावकों की शिकायत बनी रहती है।

अत: तत्काल मुख्य द्वार को बच्चों के आवागमन के लायक बनाया जाए। डीएवी स्कूल के मुख्य द्वार से स्कूल बिल्डिंग के पोर्च एवं पीछे नर्सरी क्लास आवागमन मार्ग में बच्चो को  बारिश एवं तेज धुप से बचने हेतु सेड निर्माण करवाया जाए।

स्कूल के नर्सरी,एल केजी,यू केजी क्लास के बच्चो के सुरक्षित आवागमन हेतु पूर्व की व्यवस्था अनुसार पीछे के गेट को खोला जाए।

स्कूल कैम्पस, खेल के मैदान, नालियों एवं शौचायलयों की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए? एवं स्कूल कैम्पस के भीतर सभी मुख्य ड्रेन को कवर किया जाए।

स्कूल की सालाना  फीस अन्य क्षेत्रों द्वारा संचालित स्कूलों की अपेक्षा अधिक है अत: फीस का पुनरावलोकन किया जाए!

स्कूल में वर्तमान में पेरेंट्स रिप्रेजेंटेटिव सिर्फ अधिकारियों को बनाया गयाहै, इसमें तत्काल परिवर्तन कर एसईसीएल से गैर अधिकारी वर्ग की महिला कर्मचारी/अभिभावक को  पेरेंट्स रिप्रेजेंटिटिव बनाया जाये।डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल हेतु गुणवत्ता विहीन उच्च दर पर सामग्री खरीदी की शिकायत व्यापारियों एवं अभिभावकों द्वारा लगाए जा रहे है।यह सलाह है कि  सामग्री खरीदी में पारदर्शिता के साथ नियमो का पालन किया जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news