चारामा, 8 जनवरी। मंगलवार को प्रा/मा शाला जनपद चारामा एवं अंग्रेजी माध्यम माध्य. शाला नाकापरा चारामा में पालक, बालक एवं शिक्षकों की मेगा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पूर्व नियोजित प्राथमिक उद्देश्यों जैस पालकों के समक्ष उनके बच्चों की छमाही परीक्षा परिणाम घोषित करना, कम अच्छे बच्चों में शैक्षणिक सुधार हेतु शिक्षक एवं पालकों से संवाद, स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण संबंधी जानकारी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं विद्यालयीन स्तर जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और जनपद शाला के शाला प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों एवं पालकों को न्योता भोजन कराया गया ।