‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जनवरी। प्रदेश के कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में विकास की गूंज सुनाई देने लगी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रुपए की लागत से दो महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए बड़ी सौगात दी है।
यह सडक़ों का निर्माण न केवल इस क्षेत्र को यातायात सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि वनांचल के नागरिकों के लिए विकास की नई राहें खोलेगा। लंबे समय से सडक़ संपर्क के अभाव में परेशान ग्रामीणों के जीवन में अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। बेहतर सडक़ों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और व्यापार के नए अवसर साकार होंगे।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रूपए की लागत से दो सडक़ों के निर्माण कार्य का वनांचल क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों में दो प्रमुख सडक़ों का समावेश है। पहला सडक़ निर्माण कार्य दलदली मेन रोड खरिया मांदीभाटाखुर्द से अगरी तक 3.60 किलोमीटर लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 78 लाख 61 हजार रूपए है। दूसरा निर्माण कार्य खऱौदा से साजाटोला तक 3.50 किमी लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार रूपए निर्धारित की गई है। सडक़ों के निर्माण से ग्राम साजाटोला और अगरी बी के 350 से अधिक नागरिकों को लाभ होगा, जो अब बेहतर सडक़ नेटवर्क की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह सडक़ निर्माण वनांचल क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। इन सडक़ों के निर्माण से न केवल इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि यह आर्थिक विकास और सामाजिक समृद्धि की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, नितेश अग्रवाल, काशीराम उइके, मोहन धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वनांचल क्षेत्र के ग्राम साजाटोला और अगरी में पिछले कई वर्षों से बेहतर सडक़ नेटवर्क की कमी के कारण नागरिकों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ता था। इस क्षेत्र के लोग अक्सर खराब सडक़ों की स्थिति से परेशान रहते थे, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित होता था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रूपए की लागत से सडक़ निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसका आज भूमिपूजन किया गया। उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आज हम एक बड़ी पहल की शुरुआत कर रहे हैं। इस सडक़ के निर्माण से वनांचल क्षेत्र के नागरिकों को न केवल बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि यह विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि यह सडक़ वनांचल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वनांचल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आज की इस सडक़ परियोजना से न केवल यातायात की समस्या दूर होगी, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सडक़ों के बनने से क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों को जोडऩे में मदद मिलेगी, जिससे नागरिकों को न केवल बेहतर यातायात व्यवस्था मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और अन्य सरकारी सेवाओं तक पहुंच भी सुगम होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सडक़ निर्माण स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक होगा, क्योंकि बेहतर सडक़ संपर्क से स्थानीय उत्पादों और सेवाओं की आवाजाही को भी बढ़ावा मिलेगा।