कवर्धा

72 करोड़ 73 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण -भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जुलाई। छ: जुलाई को पीएम श्री स्वामी आत्मानन्द शासकीय विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंडरिया विधानसभा के महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित 5 नि:शुल्क बसों का वर्चुअल लोकार्पण किया और 72 करोड़ 73 लाख 69 हजार रुपए के अधोसंरचना निर्माण एवं विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय एवं कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खऱाब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उड़ान न भरने की वजह से कार्यक्रम को परिवर्तित कर वर्चुअल लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडरिया में नालंदा परिसर एवं ऑडिटोरियम, नवीन पालिका भवन एवं व्यावसायिक भवन निर्माण, बिसेसरा नाला से हरिनाला तक सडक़ चौड़ीकरण, कुण्डा में नवीन महाविद्यालय भवन एवं कुण्डा अस्पताल का विस्तार, रणवीरपुर को नवीन उपतहसील और बिरेन्द्र नगर में नवीन महाविद्यालय स्थापना की सौगात दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा जनता के लिए किए जा रहे जनसेवा के कार्यों एवं प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा जी द्वारा जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करते हुए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहें हैं। एक जागरूक विधायक और समाज सेविका के रूप में वे अपने सभी दायित्वों का पूरे समर्पण भावना से निर्वहन कर रही हैं। आज उनके द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए 5 नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत करके एक मिसाल पेश की है कि एक जनप्रतिनिधि क्या कर सकता है। वे कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं जो सामाजिक परिवर्तन से लेकर अपने क्षेत्र के विकास एवं जनता की सेवा में नि:स्वार्थ कार्य कर रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भावना बोहरा द्वारा आज महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए जो कार्य किया है वह पंडरिया विधानसभा के लिए इतिहास रचने वाला है। भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए कड़ी मेहनत, तपस्या और समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं।आज उनके द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत पूरे छत्तीसगढ़ में एक अनूठा कार्य है। विधानसभा में भी जनता की आवाज बनकर वो मुखरता से क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और जनता के मुद्दों को विधानसभा पटल पर रखती हैं उनके इसी कार्यशैली और विधानसभा की कार्यवाही में सक्रीय सहभागिता के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। दूर-दराज गाँव में रहने वाली बेटियों को आवागमन की सुविधा मिलने से अब वह महाविद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी साथ ही उनके परिजन भी चिंतामुक्त होंगे। राजनांदगांव सांसद श्री संतोष जी ने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी द्वारा किया गया यह प्रयास बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण पहल है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने हुनर व कौशल से हम सभी का मान-सम्मान बढ़ा रहीं हैं ऐसे में उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आवागमन की बेहतर सुविधा उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढऩे की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर कवर्धा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने आभार भाषण देते हुए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह पल मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। पंडरिया विधानसभा की मेरी बहनें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए जो भी संभव प्रयास होगा उसे करने के लिए मैं हमेशा प्रयास करती रहूंगी। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य,सशक्तिकरण और विकास इन चार आधार स्तंभों और आप सभी की आकाँक्षाओं के अनुरूप पंडरिया विधानसभा को समृद्धशाली और विकासशील से विकसित पंडरिया की ओर अग्रसर करने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसमें बेटियों की शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके पूर्व हमने महाविद्यालय से घर आने-जाने में हमारी बहनों को हो रही असुविधा को देखते हुए 3 नि:शुल्क बसों का संचालन शुरू किया और आज हमने अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अतिरिक्त नि:शुल्क बसों का संचालन शुरू करने जा रहे हैं जिसका मुख्यमंत्री जी एवं विधानसभा अध्यक्ष जी ने आज वर्चुअल लोकार्पण किया है। यह बस उन सभी बहनों के लिए केवल एक आवागमन की सुविधा नहीं बल्कि यह उनके सपनों, उनके सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढऩे में एक सारथी की भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य है कि 1000 छात्राओं को हमारे इस प्रयास का लाभ मिले और वे उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा करें। इतनी बारिश में भी आप सभी का इतनी बड़ी संख्या में आगमन से बहुत ही प्रसन्नता हुई आप सभी की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि इस बस सेवा के संचालन से पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया,सहसपुर लोहरा एवं कवर्धा महाविद्यालय में अध्ययनरत पंडरिया विधानसभा की छात्राओं को घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने के लिए सुरक्षित आवागमन की सुविधा होगी साथ ही ऐसी बहुत सी बेटियां जो आवागमन की कमी होने की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, इसके साथ ही उन सभी परिजनों एवं अभिभावकों को भी अपनी बेटियों की शिक्षा एवं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतामुक्त करेगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए उनकी प्रतिबद्धता से प्रेरणा लेकर हमने यह प्रयास किया है। आज यहां बहुत से बहनें और महिलाओं को सम्मानित किया गया, मैं उन सभी को बधाई देती हूँ कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत सी महिलाओं को प्रेरित किया। पंडरिया विधानसभा के विकास में उनकी सक्रीय सहभागिता के ल्लिये भी मैं उनका अभिनंदन करती हूँ।
पंडरिया विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री ने की घोषणा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पंडरिया विधानसभा को नए विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की। मुख्यमंत्री जी ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी के मांग पर पंडरिया में नालंदा परिसर एवं 250 सीट वाले ऑडिटोरियम की स्थापना, पंडरिया में नगर पालिका के नवीन भवन एवं व्यावसायिक परिसर निर्माण, बिसेसरा नाला से हरिनाला तक 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के 2 किलोमीटर सडक़ का फोरलेन चौड़ीकरण, कुण्डा में नवीन महाविद्यालय भवन एवं कुण्डा अस्पताल का विस्तार, रणवीरपुर को नवीन उपतहसील बनाने की स्वीकृति, बिरेन्द्र नगर में आगामी शैक्षणिक सत्र से नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को स्वीकृति मिलने से जनता में उत्साह एवं हर्ष है और सभी ने मुख्यमंत्री जी और पंडरिया विधायक का इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।
महतारी सम्मान अलंकरण से नारी शक्तियों की किया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी, पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी एवं जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बैगा आदिवासी महिलाओं एवं प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं, महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों, टॉपर छात्राओं, खिलाड़ी छात्राओं, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के विशेष आमंत्रण पर उनसे भेंट करने वाली ग्राम कांदावानी और लेदरा की बैगा आदिवासी समाज की श्रीमती जगतीन बाई, श्रीमती तितरी बाई, और श्रीमती बलि बाई को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर , पूर्व विधायक श्री सियराम कौशिक, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी पार्षद, जनपद सदस्य, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।