कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 जून। कबीरधाम पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक दलाल को गिरफ्तार कर एक बड़े जालसाजी मामले का पर्दाफाश किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम शीतलपानी निवासी आरोपी परदेशी टेकाम द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर सहायक आरक्षक अथवा एसआई पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया जा रहा था। आरोपी ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से तीन लाख तीन हजार छह सौ रुपये की ठगी की। इसमें से एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये खातों के माध्यम से तथा शेष नगद राशि कवर्धा के सिग्नल चौक स्थित एक लॉज के पास आरोपी को दी गई, जिसकी पुष्टि दो गवाहों द्वारा की गई है।
जब पीडि़त द्वारा राशि वापसी या नियुक्ति की मांग की गई, तो आरोपी द्वारा लगातार टालमटोल किया गया। अंतत: मामला थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया गया, जिस पर थाना कोतवाली में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत भी मिले हैं कि आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी इसी प्रकार की ठगी की गई हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।