कवर्धा

बोड़ला, 10 जुलाई। कबीरधाम जिले के बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों बिजली संकट गंभीर रूप ले चुका है। बारिश के बाद से क्षेत्र में दिन और रात दोनों समय घंटों तक बिजली बंद रहने की समस्या बनी हुई है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण नगर में पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्युत पंप न चलने के कारण कई वार्डों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गर्मी और उमस भरे इस मौसम में स्थिति और भी विकट हो गई है। स्थानीय नागरिकों ईश्वर प्रसाद शर्मा, दीपक मागरे, दीपक बागरी सहित अन्य लोगों ने बिजली नाराजगी जताई है। उनका कहना सिर्फ बहाने बना रहा है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिन और रात दोनों समय बिजली कटौती से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।
नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।