‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 28 दिसंबर। चारामा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर 23 को प्रार्थी रामकिशोर देवांगन निवासी नाकापारा ने थाना चारामा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9.09.2023 को शाम को अपनी मोटर सायकल को सिंग कृषि फार्म कर्मा भवन के सामने मेनरोड जैसाकर्रा के पास खड़ी कर मकान के अंदर काम से गया था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खड़ा नहीं था। मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 05 हृ 3439 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
संदेही रामस्वरूप नेताम निवासी बेवरती कांकेर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल कर चोरी गये मोटर सायकल को बरामद कराया । प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।