‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 दिसंबर। भगवान श्री राजीव लोचन की पावन धरा ऐतिहासिक धर्मनगरी राजिम स्थित भगवान दत्तात्रेय मंदिर परिसर में अगहन पूर्णिमा पर शनिवार 14 दिसंबर को गोस्वामी समाज द्वारा प्रांत स्तरीय भव्य दत्तात्रेय प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। प्रात: 8 बजे भगवान दत्तात्रेय का मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के पश्चात् 10.30 बजे भव्य भगवामय शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 सामूहिक भोज के पश्चात् मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र की विधायक रोहित साहू, विशिष्ट अतिथि रेखा राजू सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, चन्द्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, नूतन लाल साहू समाजसेवी राजिम होंगे। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि समाज के श्रद्धेय महंतगण, संस्थापक द्वय रमन गिरि एवं ओंकार पुरी तथा समाज के संरक्षक उमेश भारती होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी करेंगे। मंचीय कार्यक्रम में भगवान दत्तात्रेय दर्शन पर आधारित व्याख्यान हेतु श्याम गिरि भेण्ड्री एवं बाल विदुषी कीर्ति किशोरी भगवताचार्य भाटापारा मुख्य वक्ता होंगे। अंचल के प्रवचन कर्ता गीता गोस्वामी भजन की प्रस्तुति देंगे। सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं एवं प्रेरणास्त्रोत बुजुर्गों का सम्मान, सनातन संस्कृति पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज सहित विविध कार्यक्रम होगा।
प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम में पहुंचने की तैयारी कर ली गई है।