‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 दिसंबर। एमसीबी जिले के कोयलांचल नगरी चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार की सूचना राजस्व विभाग और खनिज विभाग को लगातार मिल रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध कोयले का अवैध भंडारण किया जा रहा है, उसके लिए मुखबिर लगाकर रखा गया था।
जैसे ही विभाग को सूचना मिली कि गोदरीपारा क्षेत्र में बोरे में भरे हुए कोयले का अवैध भंडारण कर रखा गया हैं। राजस्व विभाग और खनिज विभाग की सयुक्त टीम ने दबिश देते हुए बोरी में लदे हुए अवैध कोयला लगभग 1000 बोरा, 60 टन कोयला सहित एक वाहन को भी जब्त किया हैं। जब्त कोयले की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख बताई जा रही हैं।
वहीं चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि गोदरीपारा निवासी एक व्यक्ति के माध्यम से अवैध कोयला को बोरी में भंडारण किया गया है। इस मामले में दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। अवैध कोयले की बोरी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा, उनकी टीम एवं चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा मौजूद रहे।