‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। ग्राम रमपुरा के पास दो मोटर साइकिल में हुई भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में मुंगेली नांदघाट मार्ग में ग्राम रमपुरा के पास दो मोटर साइकिल में आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे मुंगेली की ओर से बाइक में बैठकर आ रहे बहुरन अनंत (60) व उसके साथी प्रकाश भारती को गंभीर चोट आई। वहीं दूसरे मोटर साइकिल में सवार अजय नवरंगे ग्राम मुरपार निवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने बुजुर्ग बहुरन की मौत होने की जानकारी दी, जिसके बाद शव को पीएम के लिए मरच्युरी रवाना किया गया। वहीं हादसे में घायल हुए दोनों शस को रेफर किया गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।