‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 30 स्थित महिला मंडल सामुदायिक भवन एवं लखोली में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया। जिसका शनिवार को लोकार्पण करते महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा चौक-चौराहों का सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण,तालाब व मुक्तिधाम उन्नयन तथा सामुदायिक भवनों का निर्माण वार्डवासियों की सुविधा के लिए किया जाता है। इसी के तहत महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से गायत्री स्कूल के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया।
भवन बनने से अब महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भवन के पास स्थित उद्यान में आवश्यक मरम्मत कर अन्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। लखोली दुर्गा चौक में निर्मित सामुदायिक भवन व सार्वजनिक मंच के लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि वार्डवासियों की मांग एवं पार्षद की अनुशंसा पर मुुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 6 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा महापौर निधि से 3 लाख रुपए की लागत से मंच का निर्माण किया गया।
दोनों वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में सरिता वासनिक, सोनाली धारा, मणी भट्टाचार्य, मउ भट्टाचार्य, सोनल वासनिक, राखी श्रीवास्तव, ज्योति जैन एवं मिनाक्षी मेश्राम ने महापौर का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार लखोली दुर्गा चौक के प्रवीण साहू, हीरा साहू, खेमचंद साहू, बृज साहू, मोनूराम साहू, सतीशस उके, भूपेन्द्र साहू, कल्लूराम साहू, शत्रुहन साहू, काशीराम चंद्राकर, साकुर चौहान ने महापौर एवं अतिथियों का स्वागत किया।