‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 5 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर खैरागढ़ टिकरापारा निवासी हर्ष यादव संचालक आदिनाथ मोबाइल ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 सितंबर को सुबह 7 बजे निक्कू जैन द्वारा फोन कर बताया कि किसी दुकान के शटर का एक हिस्सा मुड़ा हुआ है, तब प्रार्थी द्वारा दुकान अंदर जाकर देखने पर पांच अलग-अलग कंपनी का मोबाइल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 331(4), 305(3)(5) भा.न्या.स. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना एवं सायबर की संयुक्त टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी में लगाई गई। लगातार प्रयास से 8 दिसंबर को संदेही ईश्वर यादव (22) एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी (24) की संलिप्तता प्रकरण में होने की सूचना पर टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ईश्वर यादव के पेश करने पर उसके कब्जे से चोरी का एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक की-पेड मोबाइल एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडाी के कब्जे से काला रंग की मोबाइल एवं की-पेड मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर भेजा गया।