कोरिया

अवकाश के दिन अफसर कर रहे समितियों के दौरे
08-Dec-2024 7:04 PM
अवकाश के दिन अफसर कर रहे समितियों के दौरे

80 बोरी अवैध धान पकड़ाया, समितियों से धान उठाव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 8 दिसम्बर। धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजऱ आ रही है। अवकाश के दिन अपर कलेक्टर सहित कई अधिकारी विभिन्न समितियों के दौरे कर रहे हैं, वहीं समितियों में जमा धान का उठाव शुरू हो गया है, इस सीजन पहली बार जामपारा धान समिति केंद्र से धान का उठाव का शुभारंभ हुआ, वहीं अवैध धान भी पकड़ाया।

जानकारी के अनुसार 14 नवंबर से कोरिया जिले में धान खरीदी जारी है, ऐसे में कई समितियां ऐसी है जहां धान का अंबार लग चुका है यदि धान नहीं उठा तो समिति प्रबंधन धान कहां रखेगा, इसके लिए जगह नहीं है, ऐसे में कोरिया जिला प्रशासन ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए है, जिसके बाद रविवार को जामपारा धान समिति से धान का उठाव शुरू हो गया।

 उठाव के शुरू होने पर मौके पर अपर कलेक्टर अरुण मरकाम पहुंचे। वहीं मौके पर उपस्थित एआरसीएस ने बताया कि वर्तमान में धान को समितियों से उठाकर संग्रहण केंद्र में पहुंचाया जा रहा है, ताकि धान खरीदी में किसी भी तरह का ब्रेक न लग सके। जिला प्रशासन के निर्देश पर ही धान के सतत उठाव के निर्देश दिए गए है, हर दिन समितियों से धान का उठाव हो इस पर निगरानी रखी जा रही है।

80 बोरा धान पकड़ाया

आज ग्राम पंचायत चिल्का के आश्रित ग्राम रोबो में प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण दौरान राजकुमार पिता धनसाय को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से लगभग 80 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया। ज़ब्त धान को कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना बैकुंठपुर को सुपुर्द किया गया है।

अवैध उगाही पर प्रशासन सख्त

कोरिया जिला प्रशासन ने किसानों की हर समस्या का निदान करते हुए धान खरीदी की शुरुआत की, किसानों से समितियों में अवैध वसूली न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है, धान पलटी, पिला रसीद काटने, नास्ता पानी, ऑपरेटर के पास जाने पर किसी भी तरह की अवैध वसूली पर प्रशासन सख्त नजऱ आ रहा है।

जिला प्रशासन ने केंद्रों के बाहर किसानों की मदद के लिए पोस्टर लगवा दिया है, जिसमें साफ लिखा है कि किसी भी तरह की हमाली का कार्य कृषक नहीं करेंगे और न ही कोई राशि समिति में देंगे। राशि मांगे जाने पर शिकायत करने के निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news