राजनांदगांव

52 वाहन चालकों से 16 हजार जुर्माना वसूली
08-Dec-2024 3:18 PM
52 वाहन चालकों से 16 हजार जुर्माना वसूली

यातायात पुलिस ने रेवाडीह चौक में की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,8 दिसंबर।
शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं 52 वाहन चालकों से 16 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह अटल विहार चौक पेंड्री में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मो.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें मोटर साइकिल चालक किरण साहू निवासी सुंदरा, मोटर साइकिल चालक गुन्नूराम निवासी तुमड़ीबोड़, मोटर साइकिल चालक हीरामन साहू निवासी आरगांव एवं मोटर साइकिल चालक रिकेश कुमार वर्मा निवासी भर्रीटोला को वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। वाहन जब्त कर सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय में रखा गया है।

इसी प्रकार नो-पार्किंग वाहनों में 20 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में तीन सवारी में 07 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 5 एवं अन्य धाराओं में 20 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 52 वाहन चालकों से 16600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। 
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news