‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
बलरामपुर, 6 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के पास्ता थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मवेशी तस्करी की सूचना पर दबिश दी। तस्कर पिकअप छोडक़र रात और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने पिकअप सहित 6 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ थाना प्रभारी पस्ता उप निरीक्षक विमलेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरा, राजपुर के रास्ते एक पिकअप में मवेशी तस्कर वाहन मे मवेशी लोड कर झारखंड बूचडख़ाना लेकर जा रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी पस्ता द्वारा ग्राम पस्ता के पास रोड में घेराबंदी की गई। मवेशी लोड एक पिकअप जेएच 03 एजे 9413 राजपुर की ओर से आते दिखा, जो सडक़ में पुलिस व ग्रामीण को देखकर जंगल की ओर पिकअप लेकर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर चालक जंगल में वाहन खड़ा कर अंधेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।
थाना प्रभारी पस्ता द्वारा पिकअप मय 6 रास भैंस भैंसा मवेशी जब्त किया गया। मवेशियों की कुल कीमत 1,20,000 रुपए है। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम पंजीबद कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।