रायपुर

पुलिस कर्मियों के सैलरी पैकेज के लिए 8 बैंकों के साथ समझौता
06-Dec-2024 6:46 PM
पुलिस कर्मियों के सैलरी पैकेज के लिए 8 बैंकों के साथ समझौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 8 प्रमुख बैंकों के साथ पुलिस सैलरी पैकेज के तहत समझौता (एमओयू) किया है। इस समझौते में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल , बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा, एचडीएफसी , आईसीआईसीआई , एक्सिस और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा कि  यह समझौता न केवल पुलिस कर्मियों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा, बल्कि उनके परिवारों की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा। यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन और पारदर्शिता की नीति को और मजबूत करेगी और पुलिस कर्मियों के कार्यक्षमता और मनोबल में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने  कहा कि पुलिस कर्मियों को यह स्वतंत्रता दी गई है कि वे अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार किसी भी बैंक में सैलरी खाता खोल सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता या अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा। यह समझौता पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए कई लाभ प्रदान करेगा।

इस एमओयू के तहत सामान्य मृत्यु के मामलों में 1 लाख से ?10 लाख तक की जीवन बीमा राशि, दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में 10 लाख से 1 करोड़ तक की सहायता, स्थायी विकलांगता के मामलों में 30 लाख से 1 करोड़ तक और आंशिक विकलांगता के लिए 22.5 लाख से 1 करोड़ तक की बीमा राशि का प्रावधान शामिल है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख से 20 लाख तक और कन्या विवाह के लिए 5 लाख से ?10 लाख तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध होगी। नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए 10 लाख से ?50 लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।


अन्य पोस्ट