महासमुन्द

नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास
06-Dec-2024 2:38 PM
नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 दिसंबर।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में साइंस कॉलेज मैदान में मंत्री, समाज कल्याण विभाग और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासमुंद जिले के सभी जनपदों और नगरीय निकायों के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाओं के 262 दिव्यांगजन ने सहभागिता की।

फॉर्चुन फाउंडेशन नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों ललिता बहेरा वार्ड 02 सरायपाली और सविता निषाद नगरीय निकाय महासमुंद को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान की गई। 

कार्यक्रम में समाज शिक्षा संगठन, जनपद पंचायत, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समुदाय में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने समान अवसर व अधिकार प्रदान कराने, सामाजिक सम्मान की स्थापना, उनके अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने तथा इनके सामथ्र्य से परिचित कराने प्रतिवर्ष 03 दिसंबर को अंतर राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news