राजनांदगांव

श्रमिक संपर्क पखवाड़े को मजदूरों का समर्थन
04-Dec-2024 2:46 PM
श्रमिक संपर्क पखवाड़े को मजदूरों का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
भारतीय मजदूर संघ अपनी स्थापना का 70वें वर्षगांठ पर सालभर विभिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसके सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव श्रमिक संपर्क पखवाड़े को लेकर जिले के संगठनकर्ताओं में व्यापक उत्साह है। प्रतिदिन भामसं कार्यकर्ताओं की अनेक टोलियां जिले व समीपवर्ती जिले में मजदूरों से जगह-जगह उनके कार्यस्थल पर जाकर संपर्क कर रहे हंै। 

इस दौरान भामसं कार्यकर्ता भारतीय मजदूर संघ के इतिहास से लेकर संघर्ष तक की पटकथा का पत्रक मजदूरों के मध्य वितरित कर रहे हैं।
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि पिछले तीन दिनों में भामसं कार्यकर्ताओं ने छुरिया विकासखंड के अनेक ग्रामों समीपवर्ती खैरागढ़ जिले के गिट्टी खदान, ठेलकाडीह व मोहला जिले के गैंदाटोला व रेंगाकठेरा सेक्टर में मजदूरों के बीच व्यापक जनसंपर्क करते कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रहित, उद्योगहित व मजदूरहित के विचारों से ओत-प्रोत होकर मजदूर क्षेत्र में काम करता है। 

इस दौरान योगेशदत्त मिश्रा, अल्का बारसागढ़े, धनेश्वरी साहू, भारती शर्मा, हेमंत साहू, चेतन साहू, पुनाराम वर्मा, चन्द्रशेखर, गोविन्द साहू, विश्राम, केशवराम सिन्हा, ठाकुरराम सहित बड़ी संख्या में खैरागढ़ व मोहला सहित राजनांदगांव जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news