रायपुर

बांग्लादेश में हिन्दू-उत्पीडऩ के खिलाफ आक्रोश रैली, भाजपा का समर्थन
03-Dec-2024 9:32 PM
बांग्लादेश में हिन्दू-उत्पीडऩ के खिलाफ आक्रोश रैली, भाजपा का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। सनातन हिन्दू पंचायत और सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में  मंगलवार  को प्रदेश भर में आक्रोश रैली आयोजित की गई। इस रैली भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्ण समर्थन दिया । तेलीबांधा जलाशय के निकट हुई सभा में संघ के मध्य क्षेत्रीय प्रमुख डा पुर्णेंदु सक्सेना भी मंचस्थ रहे।

बैठक में रास्वसं के महेश बिरला ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों की ओर से किए गए हमलों, हत्याओं, लूटपाट, आगजनी और अमानवीय अत्याचार की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। इस कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, भाजपा नेता सुभाष तिवारी, अंजय शुक्ला, श्याम बैस समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में छत्तीसगढ़ में रह रहे रोहिग्या बांग्लादेशियों को बाहर करने, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने का कानून लागू करने की मांग करते पोस्टर लिए हुए थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news