राजनांदगांव

शराब सेवन व नियमों का उल्लंघन पर वसूला 49 हजार जुर्माना
03-Dec-2024 4:02 PM
शराब सेवन व नियमों का उल्लंघन पर वसूला 49 हजार जुर्माना

राजनांदगांव, 3 दिसंबर। यातायात पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इसी तरह बिना कागजात के 51 वाहनों, दोपहिया वाहन में तीन सवारी में 15 वाहन, रेड सिग्नल जंप 22 वाहन, बिना सीट बेल्ट 16 वाहन, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 05, ओव्हर स्पीड 01 एवं अन्य धाराओं में 45 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 162 वाहनों से 49400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह चौक एवं ट्रांसपोर्ट नगर चौक में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। जिसमें मोटर साइकिल चालक प्रकाश कुमार ठाकुर, नवीन मरकाम, विरेन्द्र कुंरदादरा, शत्रुहन यादव, ललित पटेल, अश्वनी कुमार सोनी, प्रीतम कुमार एवं सुरेन्द्र कुमार वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहन जब्त कर यातायात कार्यालय में रखा गया है। 

इसी तरह बिना कागजात के 51 वाहनों, दोपहिया वाहन में तीन सवारी में 15 वाहन, रेड सिग्नल जंप 22 वाहन, बिना सीट बेल्ट 16 वाहन, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 05, ओव्हर स्पीड 01 एवं अन्य धाराओं में 45 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 162 वाहनों से 49400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news