बिलासपुर

कल से सेना भर्ती रैली, जालसाजों से सावधान रहने की अपील
03-Dec-2024 3:11 PM
कल से सेना भर्ती रैली, जालसाजों से सावधान रहने की अपील

सर्वाधिक अभ्यर्थी बालोद और जांजगीर-चांपा जिले से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 दिसंबर। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 4 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है। इस रैली में सभी श्रेणियों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार भाग लेंगे। भर्ती कार्यालय ने उम्मीदवारों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर होती है।

फरवरी-मार्च 2024 में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसके बाद अप्रैल-मई में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का आयोजन हुआ। मई-जून में परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए जानकारी दी गई।

उम्मीदवारों को अपने रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम पहुंचना होगा। उन्हें 8वीं, 10वीं, 12वीं, और स्नातक की मार्कशीट, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट जेआईए लाना होगा और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा।  इस भर्ती रैली में सबसे अधिक उम्मीदवार बालोद और जांजगीर-चांपा जिलों से भाग लेंगे।

रायगढ़ जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों के लिए रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से स्टेडियम तक आने-जाने के लिए मुफ्त बस सेवा प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news