बिलासपुर

सहकारिता क्षेत्र का पहला जन औषधि केंद्र शुरू
03-Dec-2024 3:05 PM
सहकारिता क्षेत्र का पहला जन औषधि केंद्र शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 दिसंबर। जिले में सहकारिता क्षेत्र के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन तखतपुर के बेलपान में किया गया। इसका संचालन प्राथमिक सेवा सहकारी समिति द्वारा किया जाएगा। तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ने औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए इसे आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जन औषधि केंद्र पर ब्रांडेड दवाओं के महंगे विकल्प के तौर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। यहां लगभग 2000 प्रकार की दवाइयां और 250 से अधिक सर्जिकल सामग्री सस्ती दरों पर मिलेगी। -पहल उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।

कार्यक्रम में बताया गया कि सहकारी समितियों को बहुआयामी बनाते हुए जनहितकारी कार्यों की जिम्मेदारी दी जा रही है। जन औषधि केंद्र के साथ-साथ चॉइस सेंटर जैसे अन्य सेवाएं भी सहकारी समितियों के माध्यम से चलाई जा रही हैं, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाओं की पहुंच बढ़ सके।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय, सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी, सीईओ सहकारिता तखतपुर दुर्गेश साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, बैंक और समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news