‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। शराब दुकान में शराब लेने वाले एक युवक के जेब से पैसे निकालने और उससे मारपीट कर चाकू से हमला करने वाले फरार एक नाबालिग को पकडक़र पुलिस ने बाल सम्प्रेक्षण ग्रह भेजने की कार्रवाई की। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में चंद घंटों के अंदर चाकूबाजी करने वाले नाबालिग को अभिरक्षा में लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को प्रार्थी खोमलाल पटेल 38 साल निवासी ग्राम दैहान चौकी मोहारा जिला राजनांदगांव निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 दिसंबर को शाम करीब 7.30 बजे शराब लेने के लिए देशी शराब भट्टी खैरागढ़ में अपने दोस्त संजय वर्मा के साथ गए थे, जहां संजय वर्मा शराब लेने शराब दुकान में खड़े थे, उसी समय 3 लडक़े आए। एक लडक़ा संजय के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था। संजय द्वारा पकड़ लेने पर उसने उसे मुक्का से मारा। उसके एक साथी ने चाकू से संजय के पीठ पर हमला किया और घटना कर तीनों भाग गए। चाकू लगने से संजय वर्मा दर्द के कारण वहीं बैठ गया। डायल-112 सूचना के बाद मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 118(1) 119(1), 304(2), 3(5) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई घेराबंदी कर घटना में लिप्त नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया, जिसे नियमानुसार विस्तृत पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय केे आदेशानुसार नाबालिग को बालसंप्रेक्षण गृह भेजा गया । प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।