महाविद्यालय परिसर के मुख्य गेट को बंद कर की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 दिसम्बर। अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा एलएलबी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया है,जिसमें 80 विद्यार्थियों का बैक लग गया है, वहीं 30 विद्यार्थियों को फेल करने का परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम से छात्र काफी असंतुष्ट हैं और उन्होंने सोमवार को पीजी कॉलेज महाविद्यालय परिसर के मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार 2024 वर्ष के जुलाई में एलएलबी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा महाविद्यालय द्वारा ली गई थी, जिसमें कुल 160 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
रविवार की शाम महाविद्यालय द्वारा जारी किए गए चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट में 160 में से 80 विद्यार्थियों का बैक लगा होना परिणाम जारी, जबकि 30 को फेल दिखाया गया है। शेष 50 ही पास हो पाये हैं।
दिसम्बर में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जानी है, जिसकी तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को जब अपने पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट का पता चला तो उन्होंने महाविद्यालय परिसर के मुख्य भवन का गेट बंद कर जमकर प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
विद्यार्थियों का आरोप है कि विभागाध्यक्ष द्वारा दुर्भावनावश उनका रिजल्ट खराब किया गया है। महाविद्यालय परिसर में चल रहे गहमागहमी की जानकारी मिलते ही प्राचार्य विद्यार्थियों से चर्चा करने पहुंचे,जहां उनके द्वारा आक्रोशित विद्यार्थियों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा था।