धमतरी, 2 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया गया। इसके पूर्व जिला अस्पताल परिसर में शपथ ग्रहण हुआ। सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने बताया कि अधिकारी, कर्मचारियों व नर्सिंग विद्यार्थियों को एचआईवी, एड्स पीडि़तों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने व समानता का अधिकार देने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके बाद नर्सिंग स्टूडेंट द्वारा जागरूकता संदेश देते कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्ग से निकाला। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. राजेश सूर्यवंशी, ट्रांसजेंडर और नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविकिरण शिंदे, नेत्र सहायक गुरुशरण साहू, अस्पताल सलाहकार गिरीश कश्यप समेत अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी संस्था के लोग उपस्थित थे।