गरियाबंद

रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
02-Dec-2024 2:19 PM
रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 2 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सारागांव की गलियों में स्वच्छता अभियान चला कर जनजागरूकता लाने का प्रयास किया। 
स्वयंसेवक जागृति सोरी, रेश्मा साहू ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सात दिवसीय शिविर लगाकर स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किये है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्रामवासियो के समझ को प्रोत्साहित करना है।

एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी रेखराम कुर्रे एवं सहायक अधिकारी निर्मला यादव ने निवास स्थान के आसपास , नदी,तालाब,जल निकासी नाली,परिसर की स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे गांव व देश को खुशहाल और स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता रहने से लोग आदर्श और पृथ्वी की सबसे प्रिय संतान बन सकते हैं। स्वच्छता के महत्व को उनके मस्तिष्क में बैठाकर, स्वयंसेवकों ने बहुत उत्साह और खुशी के साथ गांव के धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी,स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भाग लिया।

सरपंच गोकुल ध्रुव ने बताया कि छुरा के कचना ध्रुवा कॉलेज़ से पहुंचे एनएसएस शिविरार्थियों ने प्रात: जागरण के साथ 24 घंटो की समयसारणी अनुरूप कार्यभार अपना कर ,समय प्रबंधन के साथ-साथ कार्यकुशलता से ग्रामवासियो को प्रेरित कर रहे है। वही साध्यकालीन छत्तीशगढ़ की परंपरा,संस्कृति,का जीवंत मंचन कर , संस्कारों को सृजित करते हुए प्रेरणास्पद अन्धविश्वास व सामाजिक गतिविधियों पर आधारित हास्य नृत्य नाटिका,के माध्यम से मनोरंजन कर शिक्षा, स्वास्थ्य,  स्वच्छता, संस्कार,संस्कृति व पर्यावरण के प्रति सजग कर रहे है।

सरपंच ने बताया कि लगभग 100 की संख्या में एन. एस. एस के स्वयं सेवक कॉलेज से सात दिवस के लिए हमारे ग्राम सारागांव पहुंचे है। जिसकी ठहरने की व्यवस्था ग्राम समिति द्वारा, ग्राम पंचायत भवन,महिला संगठन सामुदायिक भवन,एवं सामाजिक भवन में किया गया है। ग्रामवासियों में स्वयं सेवक बच्चों की सेवा कार्य एवं कार्यक्रमो से उत्साह की लहर एवं खुशी का माहौल बनी हुई है।

शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक तरुण निर्मलकर,टी के यदु, विनोद यादव, सुश्री आरती साहू, निर्मला यादव, पुकेश साहू, एवं पूर्व छात्र डॉ. लोगेन्द्र ठाकुर, मिथलेश, पोखन ठाकुर,ओंकार कंवर, दाऊलाल निषाद,रेखचन्द साहू,हेमंत ठाकुर, भोगेन्द्र ठाकुर, वेदराम, चंद्रशेखर ध्रुव,निशांत ध्रुवा, ठगेश ध्रुव सहित ग्राम वासियो का विशेष योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news