दुर्ग

डंडे से वार कर किया घायल, अपराध दर्ज
28-Nov-2024 3:15 PM
डंडे से वार कर किया घायल, अपराध दर्ज

दुर्ग, 28 नवंबर। डंडे से वार कर वृद्ध को घायल करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। नगपुरा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नारायण निषाद  मिस्त्री का काम करता है। प्रार्थी का पिता उजाला भवन बाड़ी से रोज की तरह शाम को खाना लेने घर आ रहा था। उसी समय नारायण निषाद का भतीजा परमानंद निषाद जो हमेशा प्रार्थी के पिता के साथ गाली-गलौज करता रहता था, उसने प्रार्थी के पिता का रास्ता रोक कर पहले गाली गलौज की।

उसके बाद हाथ में रखे बांस के डंडे से पीठ, पैर आदि पर वार कर दिया जिससे नारायण के पिता जमीन पर गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला था। नारायण के पिता को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news