अंबिकापुर, 27 नवंबर। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर जिले में बिना वैध अनुमति प्रवेश करने वाले आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर हुआ व्यक्ति पुहपुटरा लखनपुर निवासी अमोल राजवाड़े थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बदर हुए अमोल राजवाड़े की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से जिला बदर होने के बावजूद प्रतिबंधित जिलों में प्रवेश करने के पूर्व पुर्वानुमति होने अथवा वैध दस्तावेज की मांग की गई। उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज या पूर्वानुमति पेश नहीं किया गया।
आरोपी अमोल राजवाड़े द्वारा जिला दण्डाधिकारी सरगुजा छ.ग. के आदेश की अवहेलना कर जिला बदर होने के बावजूद बिना वैध अनुमति जिला प्रवेश कर जिले में घूमते मिलना पाये जाने पर एवं आमनागरिकों में छोभ उत्पन्न किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 233 बी.एन.एस. एवं धारा 14 रा.सु.का.1990 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।