रायपुर
बाघ को तामोर पिंगला में छोड़ा गया
27-Nov-2024 7:22 PM
रायपुर, 27 नवंबर। मंगलवार को कसडोल नगर के रिहायशी इलाके से पकड़े गए बाघ को आज गुरु घासीदास तामोर पिंगला टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन मंत्री केदार कश्यप ने बाघ को ट्रैक्यूलाइज कर पकडऩे और सुरक्षित छोडऩे पर विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को बधाई।