राजनांदगांव

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बगारझोला में कबड्डी स्पर्धा
27-Nov-2024 4:25 PM
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बगारझोला में कबड्डी स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर।
नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बगारझोला में 26 नवंबर को भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

समापन अवसर पर खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश कुमार गौतम, के. देव राजू रक्षित ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर फाईनल मैच का शुभारंभ किया। 
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बगारझोला में 26 नवंबर को भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना और पुलिस व ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था। साथ ही विकास कार्यों को गति देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग एक महत्वपूर्ण रणनीति बन चुकी है। 

ग्राम बागरझोला के प्रत्येक घर जाकर एसपी त्रिलोक बंसल ने हालचाल जाना और सर्दी से बचने हेतु कंबल व स्कूली बच्चों के लिए टिफिन व मिठाई वितरण किया। बगारझोला पुलिस बेस कैंप नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण, कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में बगारझोला पुलिस बेस कैंप खुलने के बाद ग्रामीणों में भय कम हुआ है और अब वे शासन की योजनाओं का लाभ खुलकर ले रहे हैं। सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध और नक्सलवाद का मुकाबला करना है, बल्कि ग्रामीणों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाना और उनके साथ संवाद स्थापित करना भी है। यह प्रतियोगिता इसी प्रयास का एक हिस्सा थी। जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवा खेलों में रुचि लें और उन्हें मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिले।

ग्रामीणों और खिलाडिय़ों में उत्साह
ग्राम बगारझोला और आसपास के गांवों में यह प्रतियोगिता एक उत्सव के रूप में मनाई गई।
आयोजन के दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सरपंच, ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष और खिलाड़ी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news