गरियाबंद

गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टोरेट में संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, की समता प्राप्त कराने के लिए दृढ़संकल्प हैं। उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, मैनपुर एसडीएम तुलसीराम मरकाम, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक दीनबंधु ध्रुव, जिला योजना एवं सांख्यिकी के उप संचालक ओमप्रकाश देशमुख, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।