बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवम्बर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नए पोर्टल सीजीयूएडीफाइनेंस डॉट इन का शुभारंभ किया। यह पोर्टल नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है।
अरुण साव ने कहा कि यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। इसके माध्यम से शहरी विकास के कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता आएगी। पेपरलेस प्रशासन की ओर बढ़ते हुए यह डिजिटल सशक्तिकरण को नई दिशा देगा।
यह पोर्टल नगरीय निकायों की योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की प्रभावी निगरानी और समीक्षा में मदद करेगा। इसके मुख्य उद्देश्यों में नगरीय निकायों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना, निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करना, संसाधनों की बचत कर पेपरलेस व्यवहार और स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त, पोर्टल के जरिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, निकायों के आय-व्यय, संपत्ति कर, और अन्य करों की वसूली की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। विभागीय न्यायालयीन प्रकरणों की ट्रैकिंग भी अब इस पोर्टल से आसान हो जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मुंगेली कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।