बिलासपुर

एमपी के गवर्नर पटेल ने किए उद्घाटन, बच्चों को राजभवन आने का दिया निमंत्रण
27-Nov-2024 2:10 PM
एमपी के गवर्नर पटेल ने किए उद्घाटन, बच्चों को राजभवन आने का दिया निमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवम्बर।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने दो दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान सेंदरी और रतनपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और महिलाओं के स्वसहायता समूहों के कार्यों की सराहना की। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोनोग्राफी मशीन और ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।

राज्यपाल पटेल सबसे पहले सेंदरी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और प्रेरणा स्रोतों के बारे में चर्चा की। बच्चों से राष्ट्रपति और एसएचजी के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। बच्चों को राजभवन आने का न्योता भी दिया।

इसके बाद राज्यपाल ने महिलाओं के स्वसहायता समूह की गतिविधियों का निरीक्षण किया और उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं, बल्कि परिवार और समाज में भी उनका सम्मान बढ़ा है।

राज्यपाल ने स्कूल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी दौरा किया, जहां सिकल सेल, बीपी, और शुगर जैसी बीमारियों की जांच हो रही थी। उन्होंने मितानिनों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली और बादाम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगूभाई पटेल ने सोनोग्राफी मशीन और ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों और उनके माता-पिता से संवाद कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल ने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उन्होंने अस्पताल में अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की।

इस दौरे के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, और एसडीएम युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट