बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवंबर। पुराना बस स्टैंड स्थित जगन्नाथ मंगलम भवन में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मारपीट में चार युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक के सिर पर 30 टांके लगे हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना 25 नवंबर की रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच की है। तेलीपारा निवासी शैलेश कश्यप, मनीष गुप्ता उर्फ नंदू, अभिनव सोनी और उनके अन्य साथी शादी में शामिल होने पहुंचे थे। दरवाजे पर खड़े बव्वन, उदित, कुश, ओम और गुन्नी कश्यप ने उन्हें रोककर बिना निमंत्रण प्रवेश करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
विवाद के दौरान बव्वन और उसके दोस्तों ने बेसबॉल बैट और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। इस हमले में शैलेश, मनीष, अभिनव और एक अन्य युवक लहूलुहान हो गए। मनीष को सिर पर गंभीर चोट लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। शैलेश और अन्य लोग तुरंत मनीष को लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 30 टांके लगाए।
शैलेश के चचेरे भाई राजा कश्यप ने पुलिस को बताया कि शैलेश के पिता राजू कश्यप को शादी में लडक़े और लडक़ी दोनों पक्षों की ओर से निमंत्रण मिला था। लडक़े पक्ष से सुरेंद्र कश्यप और लडक़ी पक्ष से संतोष कश्यप ने पूरे परिवार को बुलाया था। इसके बावजूद, पुरानी रंजिश के चलते शैलेश और उसके दोस्तों पर हमला किया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है।