बिलासपुर

कोटवार और वन रक्षक बनेंगे विशेष पुलिस अधिकारी
27-Nov-2024 1:42 PM
कोटवार और वन रक्षक बनेंगे विशेष पुलिस अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 27 नवंबर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के कोटवार और वन विभाग के कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक आयोजित की। बैठक में वन विभाग के अधिकारी, फॉरेस्ट गार्ड और जिले के कोटवार शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि कोटवार जनता और पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही मैदानी जानकारी का प्राथमिक स्रोत होते हैं। चुनाव के दौरान उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने निर्देश दिया कि कोटवार किसी भी संदिग्ध गतिविधि या चुनाव संबंधी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कोटवारों और वन विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आम जनता के सामने प्रशासनिक कार्यों की निष्पक्षता झलकनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और कोटवारों के बीच बेहतर तालमेल से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है। कोटवारों को शांति व्यवस्था और सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए।
 


अन्य पोस्ट