‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 नवंबर। जिले के भोपालपटनम वन परिक्षेत्र में पदस्थ एक रेंजर द्वारा पत्रकारों को गाली देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में फैला है। इस मामले को लेकर आक्रोशित बीजापुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर रेंजर पर त्वरित कार्रवाई को लेकर वनमंत्री केदार कश्यप के नाम खुला पत्र लिखकर वनमंत्री को भेजा हैं।
पत्रकारों ने वनमंत्री केदार कश्यप को लिखे खुले पत्र में कहा है कि आपकी सरकार में पत्रकारों के साथ सिर्फ बदसलूकी ही नहीं हो रही है, बल्कि उन पर फर्जी मामले भी बनाए जा रहे हैं। हाल ही में बीजापुर जिले के भोपालपटनम में पदस्थ एक वन परिक्षेत्र अधिकारी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां पर वे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने गए हुए पत्रकारों के साथ गाली देते और उनके साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से यह खबर सोशल मीडिया,अखबारों और चैनलों में सुर्खियां बनी हुई है। परंतु अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।