गरियाबंद
मितानिन दिवस पर मितानिनों का सम्मान
25-Nov-2024 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 25 नवंबर। पिछले दिनों मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन भवन राजिम में एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी मितानिन बहनों का उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मितानिन डीआरपी मधु यादव, एमटी भारती श्रीवास, मितानिन उमा साहू, अर्चना गुप्ता, कमली साहू, रत्ना निषाद, गंगा सोनी, यसोदा बाई, भुवनेश्वरी, मैना वर्मा, प्रभा साहू, धान बाई, दयावती पटेल, कांति, तारा, अन्नु, सूरजा, रूबीना परवीन, रामेश्वरी यादव आदि मितानिन सम्मानित हुए। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, भाजपा नेता राजू सोनकर, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति कौन्दकेरा के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक रोहित साहू के निजसहायक किशोर साहू, हीरालाल साहू आदि ने उपहार भेंटकर सम्मानित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे