कोरबा

कोरबा में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत
24-Nov-2024 9:35 PM
कोरबा में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत

जिला योजना और सांसद निधि के कार्यों की प्रगति की भी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 24 नवंबर। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले में  जिला योजना समितियों सहित कलेक्ट्रेट कोरबा में होने वाली बैठकों के साथ-साथ सांसद निधि के कार्यों की प्रगति के लिए पाली के युवा नेता व पीसीसी के महासचिव प्रशांत मिश्रा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

निवृत्तमान सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रतिनिधि रहे प्रशांत मिश्रा को सांसद ज्योत्सना महंत ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए कलेक्टर को जारी पत्र में कहा है कि प्रशांत मिश्रा को जिला कोरबा में होने वाली बैठकों में आमंत्रित करने व प्रगति से सांसद कार्यालय सहित प्रतिनिधि को अवगत कराने पत्र प्रेषित किया है।

कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा के प्रतिनिधि बनाए जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद का आभार जताते हुए कहा है कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को सांसद के समक्ष अपनी बात रखने के लिए प्रशांत मिश्रा को बतौर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है जिससे जनहित के मुद्दों को सांसद के समक्ष रखने के लिए उचित माध्यम मिलेगा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news