कोरबा

ग्रामीणों का आरोप- समय पर नहीं पहुंचे वन कर्मचारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 30 मई। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के बनिया गांव में गुरुवार रात एक हाथी ने 22 वर्षीय युवक की जान ले ली। घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब तीजाराम नामक युवक शौच के लिए गांव से सटे नर्सरी जंगल की ओर गया था।
जैसे ही वह जंगल में पहुंचा, एक हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया और सूंड़ से पटक-पटक कर उसकी जान ले ली। हाथी की चिंघाड़ सुनकर आसपास के लोग सहम गए और दहशत का माहौल बन गया।
जब काफी देर तक तीजाराम घर नहीं लौटा, तो गांव वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जंगल के पास पहुंचकर उन्होंने देखा कि तीजाराम का शव पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी के मूवमेंट और घटना की जानकारी देने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे। इस दौरान हाथी आसपास के क्षेत्र में ही घूमता रहा, जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा बना रहा।
कुछ देर बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हाथी को खदेड़कर जंगल की ओर भगाया गया। घटना के बाद भय के चलते गांव के लोग पूरी रात जागते रहे।
वन विभाग ने अब गांव में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से जंगल में न जाने और हाथी के पास न जाने की अपील की है। विभाग का कहना है कि हाथी को छेड़ने या उसके नजदीक जाने से वह आक्रामक हो सकता है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है। वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।