कोरबा
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 जून। थाना सिविल लाइन कोरबा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 21 जून की रात की है, जब एक अज्ञात युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। सुबह होते ही परिजनों ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत दर्ज किया गया।
लगातार सर्च और पूछताछ के बाद कुछ ही घंटों में नाबालिग को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक दशरथ सिदार (उम्र 19 वर्ष, निवासी पोड़ीबहार) लड़की पर गलत नजर रखता था। इसी वजह से वह उसे दादर के जंगल की ओर ले गया। पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपी लड़की को जंगल में छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे कपड़ा और पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपराध कबूल कर लिया है। अब उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


