कोरबा

विकलांग महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
17-Jun-2025 12:24 PM
विकलांग महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा (उरगा), 17 जून। उरगा थाना पुलिस ने 39‑वर्षीय अमित को विकलांग महिला से रेप, मारपीट और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अमित पहले भी मारपीट के मामलों में सजा काट चुका है।

बीते होली के आसपास, जब पीड़िता घर पर काम कर रही थी, तब आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की धमकी देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाया और चुप रहने का दबाव डाला। इसके बाद जून माह में सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी फिर घर में घुसा, गाली-गलौज की, हाथ-मुक्के से मारा-पीटा और दोबारा रेप किया। उसने महिला और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने उसी दिन थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 333, 296, 351(3), 115(2) और 64(2)(ड) लगाकर मामला दर्ज किया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार था। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।


अन्य पोस्ट