कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार की शाम एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सब्जी के थैले से जहरीला ब्लैक करैत सांप निकल आया। दादर खुर्द निवासी मोहन साहू मुड़ापार बाजार से सब्जी खरीदकर घर लाया था। जैसे ही उसकी पत्नी थैले से सब्जियां निकाल रही थी, उसकी नजर एक सांप पर पड़ी, जो थैले के अंदर कुंडली मारकर बैठा था।
महिला की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, वह चीखती हुई डर के मारे घर से बाहर भाग गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
मोहन साहू की सूचना पर रेस्क्यू टीम आरसीआरएस के गप्पू केवट और उमेश यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने सूझबूझ के साथ जहरीले करैत को थैले से सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम के अनुसार, यह सांप अत्यधिक विषैला होता है और अगर समय रहते नजर न पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बाजार से सब्जी खरीदते समय किसी थैले या सब्जी के ढेर में यह सांप छिप गया होगा और अनजाने में घर तक पहुंच गया। सौभाग्य से समय पर महिला की नजर उस पर पड़ गई और कोई अनहोनी नहीं हुई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा।