कोरबा

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 जून। कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण किसान के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना 7 जून की शाम की है। एफआईआर 8 जून को दर्ज की गई है। इस मामले में महिला नेत्री ज्योति महंत समेत तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरेडीमुड़ा निवासी किसान बलवान सिंह कंवर ने बांकीमोंगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 7 जून को अपने भाई और मामा के साथ बैल खरीदने हरदीबाजार गया था। बैल खरीदने के बाद वह मोटरसाइकिल से आगे चल रहा था और उसके साथी पैदल पीछे आ रहे थे। रास्ते में रावणभाठा के पास महिला नेत्री ज्योति महंत, अमन सिंह राजपूत, मुकेश राणा और अन्य लोगों ने उसे रोककर गालियां देना शुरू कर दीं और मारपीट की।
बलवान सिंह का आरोप है कि ज्योति महंत ने उसे अपशब्द कहते हुए धमकाया और कहा कि तेरे जैसे दस लोगों को गंगा नहला चुकी हूं, तुझे नंगा कर चौराहे में मारूंगी। इसके बाद वे लोग उसे जबरन थाने ले गए। बलवान का कहना है कि थाना परिसर में भी उसे लात-घूंसों से पीटा गया और कहा गया कि सरकार-पुलिस हमारे जेब में है, तुझे झूठे केस में फंसा देंगे।
प्रार्थी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उससे 20,000 रुपये की मांग की। उसके पास पैसे नहीं होने पर उसने अपने रिश्तेदार से 4500 रुपये लेकर पेट्रोल टंकी के पास दिया, तब जाकर उसे छोड़ा गया।
मामले को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने गंभीरता से लिया और तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने किसान से लिखित शिकायत लेकर आरोपी महिला नेत्री सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 140(3), 308(2) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।