कोरबा

'मर भी जाए तो फर्क नहीं पड़ता', महिला नेता की मारपीट से थाने के सामने हड़कंप मचा
08-Jun-2025 2:39 PM
'मर भी जाए तो फर्क नहीं पड़ता', महिला नेता की मारपीट से थाने के सामने हड़कंप मचा

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 8 जून । कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में भाजपा नेता और पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक ग्रामीण को पुलिस थाने के सामने सरेआम पीटती नजर आ रही हैं। घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि बरेडीमुढा गांव का एक किसान अपनी बैल को लेकर जा रहा था और किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। बातचीत के दौरान उसने कुछ गाली-गलौज की, जो भाजपा नेता ने अपने ऊपर ले ली और गुस्से में उसी वक्त किसान को पीटना शुरू कर दिया।

पहले उसे रावणभाठा मैदान रोड पर पीटा गया, फिर कुछ युवक उसे पुलिस थाने तक ले आए। यहां भी ज्योति महंत ने किसान को सड़क पर गिरा दिया, थप्पड़ मारे और लातों से मारा। वीडियो में वो यह कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं – मर भी जाएगा तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। दूसरी तरफ किसान भी वीडियो में कबूल कर रहा है कि वह शराब के नशे में था। मैं फोन पर बातचीत के दौरान किसी को गाली दे रहा था, जिसे मैडम ने अपने ऊपर ले लिया।

घटना के दौरान वहां कई युवक मौजूद थे, जो भाजपा नेत्री के समर्थन में खड़े दिखाई दिए। वीडियो में गाली-गलौज और मारपीट साफ दिखाई दे रही है।

 


अन्य पोस्ट