बलरामपुर

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में बाल मेला
23-Nov-2024 10:04 PM
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में बाल मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 23 नवंबर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

इस बाल मेले में बच्चों के द्वारा फूड स्टॉल, खेलकूद स्टॉल,  आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी एवं साइंस मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मेला में लगभग 50 स्टॉल लगाये गए थे। इसमें विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसकी सभी पालकों के द्वारा सराहना की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में रामानुजगंज भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में आपसी सामंजस्य, अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, जफर अंजुम, अमित जायसवाल, बिंदेश्वरी वर्मा, प्रीति शाह, प्रीति शाह, दिवाकर दीक्षित, दिलीप प्रजापति, सुप्रिया शर्मा, महेश्वरी साहू, ज्योति गुप्ता, प्रियंका यादव, मौसम गुप्ता, अनीता प्रजापति, उमेश कुमार, विजय कुशवाहा, शंभू रजक, चंद्र दीपक, रंजू मेहता एवं सभी स्टाफ के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाजपेयी ने बताया कि समय समय पर इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में आयोजित होती रहेगी जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news