मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नशीली सिरप की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए
23-Nov-2024 2:31 PM
नशीली सिरप की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 नवम्बर।
जनकपुर पुलिस ने बाइक में अवैध रूप से परिवहन करते नशीली कफ  सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस को 21 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भरतपुर निवासी पप्पू खान अपने एक साथी के साथ ग्राम ददरी जिला सीधी (मप्र) की तरफ से बाइक में नशीली दवाई सिरप रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु जनकपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम घोरधरा मेन रोड पुलिया के पास पहुंच कर नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद 2 व्यक्ति एक बाइक में ग्राम ताल की ओर से ग्राम घोरधरा की तरफ आते हुए दिखाई दिए जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम अनवर अली उर्फ पप्पू खान भरतपुर जिला एमसीबी एवं अजय सिंह बघेल जनकपुर वार्ड नं. 9 का रहने वाला बताया। आरोपियों के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के बक्से में प्लास्टिक के पन्नी से पैक चार अलग-अलग पैकेट में कफ सिरप की शीशी कुल कीमत 21 हजार 600 रूपए तथा घटना में प्रयुक्त एक नीले काले रंग की बाइक क्रमांक सीजी16सीएल3184 जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश सैनी सहित स्टाफ  शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news