बेमेतरा, 22 नवंबर। देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम हरदास में बीती रात ट्रैक्टर के रोटोवेटर में फंसने से 19 साल के नवयुवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बुधवार को पंचनामा कराने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया। बताया गया कि योगेश वर्मा उर्फ गोलू वर्मा का बुधवार रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर में रोटेवेटर चलाने गया था, जिसके बाद हरदास के मोहन साहू के खेत में जाने के बाद रोटोवेटर चलाने लगा। उस वक्त उसके दो साथी राजेश साहू व मिथलेश वर्मा भी खेत में दूर पर थे। युवक के आवाज देकर चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे। योगेश रोटोवेटर में फंसा हुआ था और मौके पर उसकी मौत हो चुकी थी। दोनों ने खेत मालिक व परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बुधवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर पीएम होने के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत होने से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने प्रार्थी सितेश्वर वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया। रोहित वर्मा पदुमसरा निवासी के दो पुत्रों में से मृतक छोटा पुत्र था।