बेमेतरा

शिक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण निर्माण करने का भरपूर प्रयास करें-डीईओ
22-Nov-2024 2:29 PM
शिक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण निर्माण करने का भरपूर प्रयास करें-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 नवंबर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के दिशा निर्देश और जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे के मार्गदर्शन में जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत गणित और भौतिक शास्त्र विषय के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एसपी कोशले तथा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे उपस्थित थे।

समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे ने कहा कि इस वर्ष को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए सभी स्तर के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना आप सब की जिम्मेदारी है। गणित और भौतिक शास्त्र विज्ञान संकाय का एक महत्वपूर्ण विषय है इस विषय को डॉक्टर बनने वाले विद्यार्थी और इंजीनियर बनने वाले विद्यार्थी दोनों पढ़ते हैं।

 

बच्चों की कमजोरी को जानकर उन्हें दूर करने का कार्य करें। उनकी समस्या को दूर करने का कार्य करें। कमजोर बच्चों को अलग से बुलाकर उनके लिए अलग से कक्षाएं लगाकर उनकी कमजोरी दूर करें। इस वर्ष आप सब बोर्ड कक्षाओं की रिजल्ट को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें। बोर्ड परीक्षा के परिणाम को और बेहतर सुधारना है। हमने पूरा साल भर का शेड्यूल बनाकर आपको दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण से हमारा तात्पर्य है अधिक से अधिक छात्रों का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना। तिमाही के परीक्षा की समीक्षा में भी परिणाम निराशाजनक रहे हैं। अपेक्षा के अनुरुप नहीं आया है। दिसंबर में छमाही परीक्षा होना है और जनवरी में प्री बोर्ड की परीक्षा होना है। हमारे जिले की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को हम सबको मिलकर बेहतर बनाना है। यही इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। 10 जनवरी तक हर हाल में पाठ्यक्रम को पूर्ण करें। क्योंकि 10 जनवरी के बाद प्रायोगिक कार्य व परीक्षा शुरू होता है। अगले महीने से 150 बच्चों की जिला मुख्यालय बेमेतरा में विशेष कोचिंग क्लास आयोजित की जाएगी। इसमें 75 बच्चे विज्ञान के और 75 बच्चे गणित में कोचिंग प्राप्त करेंगे। इसमें बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ जेईई और नीट  की भी कोचिंग दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा का एक अच्छा वातावरण निर्माण करने का भरपूर प्रयास करें। गणित व भौतिक शास्त्र विषय के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कहा कि सभी व्याख्याता को इस प्रशिक्षण को पूरी तरह से गंभीरता पूर्वक लेना है। और यहां से अपने जो कुछ भी सीखा है उसे अपने स्कूल की कक्षाओं में बच्चों के साथ शत प्रतिशत से लागू करना है। अंत में डाइट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला को सफलतापूर्वक संचालन करने में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इन दोनों विषयों के प्रशिक्षण के प्रभारी डाइट के व्याख्याता राजकुमार वर्मा थे। जबकि मास्टर ट्रेनर्स, डीआरजी के रूप में भौतिक शास्त्र के लिए गीतांजली निषाद, यागवेन्द्र डीकसेना तथा गणित विषय के लिए हेमेंद्र पंसारी, पीलाराम साहू, श्यामनारायण चतुर्वेदी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता डॉक्टर बसुबंधु दीवान, जीएल खुटियारे, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, अमिंदर भारती उपस्थित थे। प्रतिभागी के रूप में रामनाथ चंद्राकर, रेणुपाल चंद्राकर, गजानंद शर्मा, महेश साहू, दिलीप वर्मा, पुष्पा वर्मा, लोमन सिंह वर्मा, वंदना साहू, नेहा ठाकुर, उत्तम दास पहरी, उत्तम चंदेल, रश्मि साहू सहित दोनों प्रशिक्षण में 180 व्याख्याता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news