मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तहसीलदार-बाबू पर रकम, दारू और मुर्गा लेने का आरोप
21-Nov-2024 7:02 PM
तहसीलदार-बाबू पर रकम, दारू और मुर्गा लेने का आरोप

ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। अतिक्रमण के एक मामले में एमसीबी जिले के केल्हारी तहसीलदार और बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रूपए, 1 बोतल दारू और 1 मुर्गा लिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

केल्हारी थानांतर्गत ग्राम घोड़बंधा निवासी शिकायतकर्ता रंजीत सिंह पिता चंद्रपाल सिंह गोंड़ ने एमसीबी कलेक्टर को अपनी लिखित शिकायत में कहा कि केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर और रंजीत बाबू दोनों ने मिलकर 15 हजार रूपए, 1 बोतल दारू व 1 नग 2 किलो का मुर्गा जुर्माना के नाम पर लिए हैं और जुर्माना की रसीद मांगे जाने पर उसे 1 हजार रूपए की रसीद काटकर दिए हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अतिक्रमण अर्थदंड 1 हजार रूपए किया गया है और चलाए गए प्रकरण का नकल मांगे जाने पर कहा जाता है कि पटवारी से पुन: जुर्माना कराओ। उसने कहा कि बंदोबस्त क्रमांक 3 प.ह. 3 रानि मनेंद्रगढ़, तहसील मनेंद्रगढ़ स्थित खसरा नं. 3/3, रकबा 9.90 हे. 1963, 1974 से 1981-82, 83, 84, 85, 86, 88, 89, 90, 99 वर्ष 2000 तक काबिज कास्त होते आ रहा है। उसने कहा कि उसकी काबिज जमीन में एक बाहरी व्यक्ति रीवा निवासी रमेश शर्मा पिता रामप्रसाद ने जमीन को हड़पने की नियत से विवाद फंसाया है। ग्रामीण शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पूर्व विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज

इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने शिकायत की जांच कराए जाने और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूर्व विधायक ने पीडि़त के शिकायत पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर कंस कसते हुए कहा कि काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में विष्णु का कुशासन देखने को मिला है जहां तहसीलदार से लेकर बाबू तक मुर्गा और जुर्माना के नाम पर पैसे ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news